ट्रक-पिकअप की टक्कर में दो युवकों की मौत

ट्रक-पिकअप की टक्कर में दो युवकों की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रक-पिकअप की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नेशनल हाइवे पर गांव बिग्गा ओर बिग्गाबास रामसरा के बीच हुई ट्रक-पिकअप की टक्कर में हो गई। बताया जा रहा है कि कस्बे के आडसर बास निवासी युवक सुरेंद्र सिद्ध अपनी पिकअप में दूध लेकर श्रीडूंगरगढ़ से लाडनूं जा रहा था और श्रीडूंगरगढ़ से कुंतासर जाने के लिए कुंतासर निवासी अमराराम मेघवाल भी उसके साथ पिकअप में चढ़ गया। गांव बिग्गा और रामसरा के बीच सामने से आ रहे एक खाली ट्रक से उनकी टक्कर हो गयी। टक्कर में दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी वेदपाल शिवराण और ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल आवड़दान भी मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना में दोनों गाडिय़ां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है और क्रेन मौके पर बुला कर गाडिय़ों को एक दूसरे से अलग किया जा रहा है।
हरिद्वार में अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था मेघवाल
सड़क हादसे में दम तौडऩे वाले कुंतासर निवासी मेघवाल खुद अपने परिजन की अस्थि हरिद्वार में विसर्जित कर गांव लौट रहा था। गुरुवार सुबह वह हरिद्वार से वापस लौटा था और श्रीडूंगरगढ़ बस स्टैंड पर उतर कर अपने गांव जाने के लिए पिकअप में लिफ्ट लेकर रवाना हुवा था। लेकिन रास्ते मे हुए हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है।

Join Whatsapp 26