64 वर्षों से एलआईसी जिन्दगी के साथ भी जिन्दगी के बाद भी - Khulasa Online 64 वर्षों से एलआईसी जिन्दगी के साथ भी जिन्दगी के बाद भी - Khulasa Online

64 वर्षों से एलआईसी जिन्दगी के साथ भी जिन्दगी के बाद भी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी. ) अपनी स्थापना के 64 वर्ष पूर्ण कर 65वें वर्ष में प्रवेश किया। इस दौरान एलआईसी ने स्वयं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी व वित्तीय समूह के तौर पर स्थापित कर लिया है।आज एलआईसी 14 देशों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं । इसने अपनी सहायक कंपनियों और एसोशिएट्स जैसे एलआईसीएचएफएल लिमिटेड, एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड, एलआईसी म्युचुअल फंड, एलआईसी कार्ड सर्विसेज लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, एलआईसी एचएफएल केयर होम्स लिमिटेड, एलआईसी एचएफएल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एलआईसी एचएफएल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के माध्यम से अन्य वित्तीय सेवाओं में निवेश किया है । वर्ष 1956 में 5 करोड़ रु. की प्रारम्भिक पूंजी के साथ शुरू हुई एल॰ आई॰ सी॰ के पास आज 31,14,496.05 करोड़ रु. की जीवन निधि व 31,96,214.81 करोड़ रु का संपत्ति आधारहै ।
उत्तर क्षेत्र ने वर्ष 2019-20 में 30,64,543 पॉलिसियों के साथ कुल 6,702.73 करोड़ रु॰ की प्रथम प्रीमियम आय अर्जित की है । उत्तर क्षेत्र ने वर्ष 2019-20 में 28,56,450 परिपक्वता दावों में 14,829.84 करोड़ रु का भुगतान अपने पॉलिसी धारकों को किया है जोकि कुल परिपक्वता दावों का 92.8 प्रतिशत है । मृत्यु दावों के अंतर्गत 1824.18 करोड़ रु का भुगतान किया गया जोकि प्राप्त मृत्यु दावों का 99.35त्न है।चालू वित्त वर्ष के दौरान कोविड-19 के मृत्यु दावों का अविलंब भुगतान किया गया ।एलआईसी ग्राहकों को उनकी बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समयानुसार विभिन्न व बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध करा रही है, जिसमें बंदोबस्ती बीमा, टर्म इंश्योरेंस, बाल बीमा, पेंशन प्लान, सूक्ष्म बीमा, स्वास्थ्य बीमा और यूनिट लिंक्ड उत्पाद सम्मिलित हैं । एलआईसी ने विगत वर्षों में अपने ग्राहकों को ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान की बेहतरीन सेवाएँ देने का प्रयास किया है । अपनी ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान सेवाओं जैसे बैंक, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि के माध्यम से उत्तर क्षेत्र ने चालू वित्त वर्ष में 8093.47 करोड़ रु प्रीमियम, 154.74 लाख पॉलिसियों में प्राप्त किया है । आज हमारे मोबाइल एप पर 34 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं । हमारी कार्पोरेट वेबसाइट पर ऑनलाइन आगंतुकों की सुविधा के लिए एक चैटबोट लॉंन्च किया गया है । यह बिक्री के लिए उपलब्ध योजनाओं से संबन्धित प्रश्नों और प्रीमियम भुगतान संबंधी पूछताछ पर विविध सवालों के जवाब देने में सक्षम है । उत्तर क्षेत्र चालू वित्त वर्ष में भी नव व्यवसाय के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है । अगस्त 31,2020 को समाप्त माह तक हमने 722068 नयी पॉलिसियोंके अन्तर्गत 2906.52 करोड़ प्रीमियम अर्जित किया है ।1956 में अपने गठन के समय से ही भारतीय जीवन बीमा निगम ने राष्ट्र निर्माण, ग्राहक संतुष्टिकरण एवं सम्पूर्ण समाज के हित संवर्धन के लिए कार्य करता रहा है । इस वर्षगाँठ पर हम अपने राष्ट्र निर्माण, ग्राहक संतुष्टिकरण तथा समाज कल्याण के लिए स्वयं को पुन: समर्पित करते हैं ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26