बीकानेर- सिने मैजिक के पास दूध वाले को पीट-पीट कर तोड़ डाला जबड़ा

बीकानेर- सिने मैजिक के पास दूध वाले को पीट-पीट कर तोड़ डाला जबड़ा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सिने मैजिक के पास तीन युवकों ने एक दूध वाले को पीट-पीट कर जबड़ा तोड़ डाला। इस घटना को लेकर पीडि़त पक्ष गंगाशहर थाने पहुंचे हैं तथा जेठमल व दो अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं।
घटना बीती रात साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। मोमिन पुत्र कमूरूदीन अपने छोटे भाई मोसिन के साथ जा रहा था, तभी चौधरी कॉलोनी निवासी जेठमल व अन्य दो आए और उनके साथ मारपीट की। घटना में मोमिन का जबड़ा टूट गया है जिसका रविवार सुबह ऑपरेशन होगा। वहीं उसके कंधे पर भी चोट आई है।

Join Whatsapp 26