खुशियों का दौर : सिंथेसिस की मंजू भादू ने प्राप्त किया देश में 17वां स्थान - Khulasa Online खुशियों का दौर : सिंथेसिस की मंजू भादू ने प्राप्त किया देश में 17वां स्थान - Khulasa Online

खुशियों का दौर : सिंथेसिस की मंजू भादू ने प्राप्त किया देश में 17वां स्थान

बीकानेर। अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा 1 जुलाई को आयोजित यूजी परीक्षा में सिंथेसिस कोचिंग के देराजसर मूल की छात्रा मंजु भादू ने अखिल भारतीय स्तर पर 17वां स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा का परिणाम 26 जुलाई को घोषित किया गया। परिणाम घोषित होते ही मंजू के परिवार में खुशियों का दौर शुरू हो गया। विदित रहे कि मन्जू ने आंध्रप्रदेश में स्थित एम्स मंगलगिरी में एडमिशन लिया है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीम सिंथेसिस, नियमित अध्ययन और बड़ों के आशीर्वाद को दिया है। मंजू के पिता रामदयाल भादू एक व्यापारी है एवं माता राधा देवी गृहणी है।
सिंथेसिस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज के अनुसार इस परीक्षा में संस्थान से 45 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिसमें संस्थान के अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पंकज कुमार, सूर्यप्रकाश, मानवी शर्मा, प्रिया पुरोहित, प्रगति प्रजापत, कविता सियाग आदि है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26