
जिले में पचास हजार रूपये का बैग चोरी,वारदात सीसीटीवी में कैद






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में एक ओर तो कोरोना का संक्रमण ने आमजन की नींद उड़ा रखी है। वहीं दूसरी ओर जिले में लगातार बढ़ रही चोरियों की घटनाओं ने आमजन का सुख चैन छिन रखा है। शहर के साथ साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी इसका ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार दोपहर में जिले के लूणकरणसर एक दिव्यांग से पचास हजार रूपये का थैला चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। 4 बीएचएम हरियासर निवासी ओमप्रकाश बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहा था। इसी दौरान युवक ने कपड़ों पर तरल पदार्थ डालकर ओमप्रकाश को बातों में लगा दिया। ओमप्रकाश जब अपने कपड़े साफ कर रहा था तो युवक ने मौका देखकर युवक थैले में रखे पैसे लेकर फरार हो गया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गई है।


