बीकानेर- गांवों में झमाझम बारिश, शहर तरसा, देखें वीडियो

बीकानेर- गांवों में झमाझम बारिश, शहर तरसा, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार को इन्द्रदेव कहीं मेहरबान रहे तो कहीं आसमान में छाए बादल लोगों को तरसा गए। गंगाशहर में बारिश का नजारा देखने को मिला तो शहर बारिश की बौछारों के लिए तरसकर ही रह गया। दिन भर तपिश, धूप और उमस ने लोगों को लगा कि अच्छी बारिश होगी, लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया।
वहीं डाईया, जयमलसर, कुम्हारों की बड़ी ढाणी , कोडमदेसर, जामसर सहित कई गांवों में जमकर बदरा बरसे। जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।

https://www.youtube.com/watch?v=xhemkdFkKOw&feature=youtu.be

 

Join Whatsapp 26