पेंट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार,एक आरोपी फरार - Khulasa Online पेंट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार,एक आरोपी फरार - Khulasa Online

पेंट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार,एक आरोपी फरार

महाजन। कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर में पेंट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे चार व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसमे एक आरोपी भागने में सफल हो गया । थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जुनसर में पांच व्यक्ति आल्टो कार में सवार होकर पेंट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं । सूचना मिलने पर जाप्ते सहित अर्जुनसर पहुंच गए। मुखबिर ने बताया कि आरोपी कच्चे मार्ग की और निकल गए । हम भंवरिया चक की रोही में पहुंचे तो पांचों व्यक्ति पुलिस को देखकर अर्जुनसर रामबाग के कच्चे मार्ग से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया चार आरोपियों को पकडऩे में सफल हो गए । लेकिन एक आरोपी गहरी झाडियों में से भागने में सफल हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनवर पुत्र छिन्द्रपाल ,संदीप पुत्र रामलाल मजबी सिख,मिठू सिंह पुत्र संतसिंह मजबी सिख निवासी जमशेर पंजाब व रविकुमार पुत्र सोमनाथ निवासी दानेवाला पंजाब बताया। भागने वाला आरोपी कानाराम पुत्र रामलाल निवासी निदोनी पंजाब का रहने वाला हैं । पुलिस ने आरोपियों से नंगी तलवारे, हथोड़े,चाकू व अन्य हथियार बरामद कर कार को जब्त कर लिया । सीआई ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पंजाब व राजस्थान के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

फर्जी नबंर लगी प्लेट
आरोपियों के पास अल्टों गाड़ी के नंबरों को जब टे्रस किया गया तो नंबर मोटरसाइकिल बजाज महगांराम पुत्र कर्मसिंह निवासी मसापुर के नाम से पाया गया। जब गाड़ी के इंजिन नंबर व चैसिस नंबर को ऐप से जानकारी ली तो गाड़ी कर्मवीर सिंह पुत्र दर्शनसिंह के नाम पाया गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से थैली में मिर्ची पाउडर तथा दो मोबाइल मिले।

गाड़ी का हो रखा था एक्सीडेंट
पुलिस ने जब पुरी गाड़ी की छानबीन की गाड़ी के दाहिनी तरफ का आगे का फाटक पुराना व क्षतिग्रस्त हो रखा है जिस पर पेंटिग की हुई थी इस पर शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो अनवर ने बताया कि बीकानेर से अर्जुनसर आते समय रास्ते में हमारी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी इस हादसें में सिर में मामूली चोट लगी।

पैरोल से फरार व्यक्ति डकैती में शामिल
पुलिस के अनुसंधान में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त अनवर पुलिस थाना शाहकोट में 22 मई 2015 में एनडीपीसी एक्ट में सजायाफ्ता है जो फरवरी 2019 को जेल से पैरोल पर आया था उसके बाद से पैरोल से फरार चल रहा है। अभियुक्त मिठु के खिलाफ भी एनडीपीसी एक्ट, लूट, डकैती के प्रकरण में पंजाब में दर्ज होकर ट्रायल चल रहे है। प्रकरण में गिरफ्तार अनवर, संदीप, मिठु तथा रवी कुमार भागने में सफल रहे।

पहले भी दिया था लूट को अंजाम
पकड़े गये अभियुक्त ने 15 जुलाई को रागेश्वरी गैस टर्मिनल रावली नाडी जिला बाड़मेर में लूट प्रकरण में शामिल थे अभियुक्तों ने एक मोटरसाइकिल पर सवार के साथ चाकू की नोक पर लूट को अंजाम दिया था। सभी अभियुक्त माद पदार्थ की तस्करी व लूटपाट करने के आदि है।

सभी आरोपियों के खिलाफ कई प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है। अर्जुनसर में भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे ।
ईश्वर सिंह
थानाधिकारी महाजन

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26