
एक आया करंट के चपेट में,तो एक ने लगाई फांसी






बीकानेर। जिले के अलग अलग थान क्षेत्रों में दो अधेड़ की मौत हो गई। जिसमें एक करंट की चपेट में आ गया तो एक ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लीञ नापासर थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सींथल गांव में अपने घर में चिनाई का काम कर रहा दीपाराम 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गया। जिसे झुलसी हालत में पीबीएम ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक बुर्जग व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उदयरामसर निवासी रूपाराम पुत्र भींयाराम रेंगर ने अपने घर के कमरे में रस्सी से फंदा लगा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवाया।


