कांग्रेस के 2 विधायक निलंबित, सचिन पायलट से मांगा गया स्पष्टीकरण - Khulasa Online कांग्रेस के 2 विधायक निलंबित, सचिन पायलट से मांगा गया स्पष्टीकरण - Khulasa Online

कांग्रेस के 2 विधायक निलंबित, सचिन पायलट से मांगा गया स्पष्टीकरण

जयपुर। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश में भाजपा का हाथ बताया है। उन्होंने इस साजिश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के शामिल होने की बात कही। उन्होंने भाजपा नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा से जुड़ी बातचीत के ऑडियो टेप को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सचिन पायलट से स्पष्टीकरण मांगा है। कांग्रेस के दो भंवरलाल शर्मा व विश्वेन्द्र सिंह को इस मामले में निलंबित किया गया है।
इस बीच राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई अब कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गई है।आज हाइकोर्ट में सचिन पायलट समेत उनके 19 समर्थित विधायकों की याचिका पर दोबारा सुनवाई होने वाली है। आज सीएम अशोक गहलोत सुनवाई से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं। राजस्थान में सचिन पायलट सहित उनके 19 समर्थित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस देने का मामला गुरुवार को हाई कोर्ट पहुंचा था। पायलट सहित विधायकों ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से जारी अयोग्यता के नोटिस को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। हाइकोर्ट की डबल बेंच आज इस मामले पर दोपहर एक बजे सुनवाई करेगी।
कांग्रेस की ओर से शिकायत दर्ज
कांग्रेस के मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) महेश जोशी ने कहा है कि मैंने विशेष परिचालन समूह (एसओजी) से भाजपा नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा से जुड़ी बातचीत के ऑडियो टेप की शिकायत की है। हमारी ओर से इस मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
भाजपा ने की सरकार गिराने की बड़ी साजिश- सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश की है। इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत से जुड़े कई खुलासे किए। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने बताया कि कल मीडिया द्वारा चौंकाने वाले ऑडियो टेप दिखाए गए, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने विधायकों को रिश्वत देने और राजस्थान सरकार को गिराने बात कही। रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस पूरी साजिश में शामिल हैं। उनपर तुरंत स्नढ्ढक्र दर्ज होनी चाहिए और गिरफ्तारी की जानी चाहिए। सुरजेवाला ने बताया कि ऑडियो टेप की बातचीत सामने आने के बाद कांग्रेस ने विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26