
बीकानेर- एसबीआई बैंक के आगे से उड़ाया 75 हजार रुपए से भरा बैग






75 हजार रुपये से भरा बैग पार
खुलासा न्यूज़, नोखा। जिले के नोखा तहसील में पिछले दो दिनों से अज्ञात व्यक्ति चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है लेकिन अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। शनिवार को सारुण्डा गांव में रहने वाले गोमन्द राम अपनी पुत्रवधु की इलाज करवाने सुराणा नर्सिह होम आया था इस दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी जेब से 10 हजार रुपये निकालकर ले गया। चोरी की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है लेकिन चोर अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है।
फिर से रविवार को एक बार दो युवकों ने एक व्यक्ति के हाथ से रुपयों से भरा बैग छिनकर ले गये। जानकारी के अनुसार नोखा रेलवे स्टेशन के सामने एसबीआई बैंक के आगे से नागौर से सब्जी लेने आया राजेश नामक व्यक्ति के पास एक बैग था जिसमें करीब 75 हजार रुपये थे। तभी अज्ञात युवक पीछे से आये और राजेश के हाथ से रुपयों से भरा बैग छिनकर भाग गये। राजेश ने तुरंत इसकी जानकारी नोखा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों को देखा लेकिन शाम तक पुलिस को अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।


