
दिल्ली से आई युवतियां हुई संक्रमित






बीकानेर। शहर में कोरोना प्रकोप की बढ़ती कड़ी में जिले के बाहर से आने वाले प्रवासी भी है। आज आई रिपोर्ट में आई दोनों युवतियां दिल्ली से आई है। जिन्होंने यहां आते ही सोमवार को अपनी जांच करवाई। जिनकी मंगलवार दोपहर रिपोर्ट में पॉजिटिव संक्रमित होना पाया गया। इसके अलावा गंगाशहर से आया युवक भी कही बाहर जाकर आया है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन ऐसी जानकारी मिली है कि वह भी बीकानेर से बाहर कही जाकर आया है।


