विवि परिसर के विद्यार्थी सुविधा केन्द्र का नाम राजीव गांधी के नाम से - Khulasa Online विवि परिसर के विद्यार्थी सुविधा केन्द्र का नाम राजीव गांधी के नाम से - Khulasa Online

विवि परिसर के विद्यार्थी सुविधा केन्द्र का नाम राजीव गांधी के नाम से

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का 117.54 करोड रूपये का बजट पारित
बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय प्रबन्ध बोर्ड की बैठक कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय का वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट 111753.63 लाख राशि का अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में विश्वविद्यालय के आधारभूत, शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों के विकास हेतु अनेक प्रावधान किये गए है। विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए महिला छात्रावास के लिए 3.50 करोड, इनोवेशन सेन्टर के लिए 1.05 करोड, साईकिल वैलोड्रम के लिए 9.5 करोड,पीने के पानी के लिए 2.00 करोड, सोलर प्लान्ट के लिए , हाई मास्क लाईट, विद्यार्थी अध्ययन केन्द्र के लिए 4.00 करोड, स्मार्ट क्लास रूम के लिए 02 करोड, प्रायोगिक उपकरण 1.30 करोड आदि का प्रावधान किये गए है। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा महात्मा गाँधी की 150 जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य आयोजित होने कार्यक्रमों के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कार्यक्रम आयोजन के लिए प्रबन्ध बोर्ड द्वारा विधायक जगदीश चन्द्र के संयोजन में उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। समिति में राज्य सरकार प्रतिनिधि प्रो.विनोद चन्द्रा, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी एवं उप कुलसचिव डॉ. बि_ल बिस्सा को सम्मिलित किया गया। प्रबन्ध बोर्ड विश्वविद्यालय में स्थापित सेन्टर फ ॉर गांधीयन स्टडीज: पीस एण्ड नॉन वॉयलेन्स के माध्यम से गांधी शान्ति पुरस्कार देने का निर्णय किया गया जिसमें पुरस्कार स्वरूप राशि 1.00 लाख एवं प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में नव लोकार्पित ”विद्यार्थी सुविधा केन्द्रÓÓका नाम पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम से करने एवं केन्द्र को सूचना एवं तकनीक के माध्यम से सुज्जित करने का निर्णय लिया गया।
प्रबन्ध बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष कला, साहित्य एवं खेल जगत में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान करने का निर्णय लिया गया। उक्त पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपये राशि एवं प्रशस्ति पत्र देने का प्रावधान किया गया। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा को आयोजित विद्या परिषद् के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन किया गया। बैठक में विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रबन्ध बोर्ड सदस्य एवं माननीया विधायक कृष्णा पूनिया, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी नमानी शंकर बिस्सा, कुलाधिपति द्वारा मनोनीत सदस्य प्रो. कृपाशंकर तिवाडी, प्रो. लक्ष्मी शर्मा, राज्य सरकार द्वारा नामित डॉ. विनोद चन्द्रा, संयुक्त सचिव,उच्च शिक्षा डॉ. मोहम्मद नईम सम्मिलित हुए। बैठक में माननीय विधायक-सादुलशहर जगदीश चन्द्र, प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, प्रो.अनिल कुमार छंगाणी, प्रो.राजाराम चोयल, डॉ.भगवाना राम विश्नोई एवं कुलसचिव भंवर सिंह चारण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26