
बीकानेर से खबर- कलयुगी बेटे ने अपनी मां को निकाला घर से बाहर, जानिए पूरा मामला






बीकानेर। ज़मीन-जायदाद के लिए अपनी सगी मां को मारपीट कर घर से बाहर निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेरूणा थाना क्षेत्र के दुलचासर की रहने वाली 62 वर्षीय सुषमा देवी जाट ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा देवाराम ,देवाराम की पत्नी चंपा देवी व छोटे बेटे श्रवण की पत्नी सुमन उसे प्रताडि़त करते हैं। पीडि़ता के अनुसार उसके पास उसके घर के अलावा उसके नाम से 25 बीघा का एक खेत है। वहीं एक अन्य खेत 18 बीघा का है जो उसके सहित चार बेटियों व बेटों के नाम से है। लेकिन आरोपी चाहते हैं कि यह जमीनें उसकी मां बेटियों के नाम हटाकर सिर्फ उनके नाम कर दे। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत की है कि आरोपी बेटा व बहु व उसका दोहिता रामरतन आदि उसे परेशान करते हैं। पीडि़ता ने बताया है कि उसे घर से निकाला गया तो वह खेत रहने चली गई थी, लेकिन वहां से भी उसे मार-पीट कर बाहर निकाल दिया गया। इस वजह से करीब एक माह से वह देरासर अपने भाई छगन लाल के पास रह रही है। पीडि़ता के पति की सात साल पहले मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि पीडि़ता की बेटी ने भी अपने पुत्र पर दो दिन पूर्व सेरूणा थाने में मुकदमा करवाया था। जिसमें भी यही लोग आरोपी हैं। दोनों पीडि़ताएं मां-बेटी है। तथा आरोपी मामा-भानजा है। सेरूणा थानाधिकारी अजय कुमार ने इस परिवाद पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला धारा 323, 341, 382 व 34 आईपीसी में दर्ज किया गया है


