
ब्रेकिंग: राजस्थान में कोरोना मीटर : पिछले 24 घंटे में 3 मौत, 299 पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 14 हजार पार



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 299 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। बताया जा रहा है कि अजमेर, जयपुर और करौली में एक-एक मौत हुई है। सर्वाधिक 55 कोरोना पॉजिटिव केस भरतपुर में मिले है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 333 जा पहुंचा है वहीं पॉजिटिव मरीजों ग्राफ बढ़कर 14156 हो गया है। वहीं बीकानेर में दिनभर में 29 कोरोना पॉजिटिव सामने आए । इस तरह अब तक बीकानेर में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 181 हो चुकी है।

