
क्या लॉकडाउन बढऩा चाहिए या नहीं? क्या सोचते है आप,दे अपनी राय,हम आपकी रायशुमारी को पहुंचाएंगे सरकार तक






बीकानेर। पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। तो मरने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में लॉकडाउन लगाना ही एक विकल्प है या आमजन की आर्थिक स्थिति को व्यवस्थित रखने के लिये अनलॉकडाउन ठीक है। खुलासा कुछ ऐसे ही पहलुओं पर आमजन की रायशुमारी करने जा रहा है। आप इस बारे में क्या सोचते है। इसको लेकर आप अपनी राय कमेन्ट बॉक्स में दे। हम आपकी आवाज बनकर आपकी राय को सरकार तक पहुंचाएंगे। यहीं नहीं कोरोना के साथ जीना है जो किस तरह के विकल्प के साथ जीना है। इस पर भी अपने विचार हमसे साझा करें। आपके द्वारा भेजे गये सुझावों को केन्द्र व राज्य सरकार तक पहुंचाकर कोरोना संक्रमण के बचाव और इनके बढ़ रहे खतरे के दौरान आमजन अपने जीवन स्तर को किस तरह संभाले के मुद्दों पर चर्चा जरूर करवाएंगे।
क्या लॉकडाउन सही या नहीं
यदि हां तो क्या होना चाहिए
यदि नहीं तो जीविकोपार्जन के क्या हो उपाय
बाजार समय में बदलाव
बीकानेर पीबीएम में बढ़ रही संक्रमण की कड़ी में आखिर दोषी कौन?


