Gold Silver

विवाहिता के साथ गैगरेप का मामला

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र की 25 वर्षीय विवाहिता से गैंग रेप होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता ने नयाशहर थाने में आज देवेन्द्र सिंह उर्फ लक्की व अजीत सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। धारा 376 डी व 376(2)(एन) आईपीसी के तहत दर्ज इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ नयाशहर सुभाषचन्द शर्मा ने तुरंत पीडि़ता का मेडिकल करवाया तथा पीडि़ता के बताए मौके की जांच की। प्राथमिक जांच पूरी होते ही सीओ शर्मा ने थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। जिसके बाद जांगिड़ की टीम ने मुक्ताप्रसाद निवासी 48 वर्षीय देवेन्द्र सिंह उर्फ लक्की व शिवबाड़ी रोड़ निवासी 55 वर्षीय अजीत सिंह को दबोच लिया। दोनों आरोपियों को कल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। हालांकि घटना का पूरा खुलासा पूछताछ व जांच के बाद ही हो पाएगा। पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि देवेन्द्र सिंह से उसकी जानपहचान थी, तथा अन्य आरोपी देवेन्द्र का जानकारी है। आरोपियों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म किया।

Join Whatsapp 26