
फर्जी रॉयल्टी कर्मचारी बनकर ट्रक चालक से रुपये छीनने वाला आरोपी को दबोचा






महेश देरासरी
महाजन। महाजन पुलिस ने फर्जी रॉयल्टी कर्मचारी बनकर ट्रक चालक को बंधक बनाकर रुपये छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला महाजन थाने में 7 मार्च को दर्ज हुआ था। पुलिस ने बताया कि 7 मार्च को गोमावाली निवासी सूरजभान पुत्र उदाराम मेघवाल ने पीपेरा मलकीसर निवासी बाबूलाल भारती के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप लगाया था । दर्ज रिपोर्ट में बताया कि में अपने खलासी अनिल कुमार के साथ रघुनाथपुरा से जिप्सम भरकर पल्लू के रास्ते कोटपूतली जा रहा था ।अर्जुनसर पल्लू मेगा हाइवे बोलेरो में सवार व्यक्तियो ने ट्रक रुकवा लिया। व्यक्तियों ने फर्जी रॉयल्टी कर्मचारी बनकर दस्तावेज मांगे और टूल से रुपये निकाल लिए थे। आरोपियों ने मलकीसर में बंधक बना लिया था। पुलिस ने आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया ।


