डिग्गी में डूबने से चाचा-भतीजा की हुई मौत - Khulasa Online डिग्गी में डूबने से चाचा-भतीजा की हुई मौत - Khulasa Online

डिग्गी में डूबने से चाचा-भतीजा की हुई मौत

अनूपगढ़। अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव पुराने बिंजोर में आज वाटरवक्र्स की डिग्गी में डूबने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. मिली जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय विकास अपने दोस्त मनीष के साथ गांव में बने वाटर वक्र्स के पास खेल रहे थे. अचानक खेलते खेलते विकास जिस टायर से खेल रहा था वो टायर वाटर वक्र्स की डिग्गी में गिर गया। जब विकास टायर को निकालने के लिये डिग्गी के पास गया तो उसका पैर फिसल गया और वो डिग्गी में जा गिरा। जब मनीष ने विकास को डिग्गी में गिरता हुआ देखा तो मनीष ने भागकर उसके घर जाकर विकास परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही विकास के चाचा मांगीलाल दौडक़र डिग्गी के पास आए और विकास को बचाने के लिए डिग्गी में कूद गए। डिग्गी में कूदने के बाद मांगीलाल अपना संतुलन खो बैठा और विकास को बचाते बचाते वह भी डूब गया। इतने में काफी ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए. ग्रामीण दोनों को डिग्गी से बाहर निकालने के लिए वाटर वक्र्स की डिग्री में कूद गए। ग्रामीणों के द्वारा मांगीलाल को डिग्गी से बाहर निकाल दिया गया और उसे अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय लिए निजी वाहन से रवाना कर दिया। मगर रास्ते में ही मांगीलाल की मौत हो गई.। 9 वर्षीय विकास लगभग 1 घंटे के बाद वाटर वक्र्स की डिग्गी में मिला तब तक विकास मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस एसआई मोटाराम में मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में पोस्टमार्टम कर दोनों शव को परिजनों को सौप दिए. एसआई मोटाराम ने बताया कि विकास के पिता मुखराम के द्वारा मर्ग दर्ज करवाई गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26