Gold Silver

सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत

बीकानेर। सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा नोखा थाना क्षेत्र में हुआ। जहां एक ट्रक ने बाइक पर सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चालक बाइक को 20 मीटर तक घसीटता हुए ले गया। जिससे बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चरकड़ा गांव के पास मंगलवार शाम चार बजे की है। हादसे में नागौर जिले के देह गांव निवासी शांति पत्नी धूड़ाराम और उसका बेटा मांगीलाल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों आज सुबह बाइक से नोखा में अपनी बहन और बेटी के ससुराल मिलने गए थे। वापिस लौटते समय चरकड़ा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एंबुलेंस से नोखा के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

Join Whatsapp 26