Gold Silver

बीकानेर में खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर और टैलेंट हब की आवश्यकता को लेकर आयोजित होगी बीकानेर स्पोट्र्स समिट

बीकानेर में खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर और टैलेंट हब की आवश्यकता को लेकर आयोजित होगी बीकानेर स्पोट्र्स समिट
बीकानेर। बीकानेर में खेलों के विकास और खिलाडिय़ों के लिए संसाधनों को बढ़ाने के उद्देश्य से बीकानेर स्पोट्र्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट का आयोजन नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेलों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, प्रशिक्षक, उद्योगपति और खेलों को आगे बढ़ाने वाले गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
इस महत्वपूर्ण आयोजन से पहले आज राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं खेल शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने समिट के लोगो का विमोचन किया। इस अवसर पर भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी, वरिष्ठ खेल प्रेमी भंवरलाल व्यास और जिला तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश कल्ला भी मौजूद रहे।
डॉ. नीरज के. पवन ने इस मौके पर कहा कि, बीकानेर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन सुविधाओं के विस्तार और मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित रूप से बीकानेर के खेलों का विकास होगा और खिलाडिय़ों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
इस एकदिवसीय समिट में विभिन्न खेलों के विशेषज्ञों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि खेलों से संबंधित नीतियों और योजनाओं पर चर्चा हो सके। यह समिट बीकानेर को खेलों के हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

Join Whatsapp 26