राष्ट्रपति से सम्मानित मुखबधिरों की आवाज बनी सुनीता का नेशनल मेंटर के रूप में चयन

राष्ट्रपति से सम्मानित मुखबधिरों की आवाज बनी सुनीता का नेशनल मेंटर के रूप में चयन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (राष्ट्रपति पुरस्कार) प्राप्त बीकानेर की शिक्षिका सुनीता का नेशनल मेंटर के रूप में चयन हुआ है। मुखबधिरों की आवाज बनी सुनीता का चयन केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एज्युकेशन (एनसीटीई) के नेशनल मिशन फार मेंटरिंग कार्यक्रम तहत किया गया है। एनसीटीई के एनएमएम कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए देशभर के शिक्षकों को प्रशिक्षण देना है। इसमें नई तकनीकों, रुचिपूर्ण समावेशी, विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण विधियों व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों की भूमिका को सुदृढ़ करना है। एनसीटीई ने एनएमएम पोर्टल विकसित किया है, जिसमें चयनित नेशनल मेंटर को ऑन बोर्ड किया गया है। ये नेशनल मेंटर शिक्षक पोर्टल से विभिन्न विषयों पर ऑनलाईन माध्यम से पूरे देश के शिक्षिकों को प्रशिक्षण देंगे। इनका चयन एनसीटीई के विशेषज्ञ पैनल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया गया।

Join Whatsapp 26