युवक की पीट- पीट की हत्या

युवक की पीट- पीट की हत्या

बीकानेर । आपसी कलह के चलते एक पत्नी व बेटे ने मिलकर अपने ही घर के बुर्जग की हत्या कर मौके से भाग गये। जानकारी के अनुसार सेरुणा पुलिस के अनुसार 75 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या बेटे व पुत्रवधु ने पीट-पीट का मार डाला। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर सेरुणा पुलिस मौके पर सावंतसर गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है। आरोपी ने मां बेटे फरार हो गये है। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि हत्या में कौन- कौन शामिल है।

Join Whatsapp 26