नाल सिविल एयरपोर्ट पर नौकरी लगाने पर ठगी का प्रयास - Khulasa Online नाल सिविल एयरपोर्ट पर नौकरी लगाने पर ठगी का प्रयास - Khulasa Online

नाल सिविल एयरपोर्ट पर नौकरी लगाने पर ठगी का प्रयास

बीकानेर। नाल सिविल एयरपोर्ट पर नौकरी लगाने के नाम पर बीकानेर के एक युवक से ठगी करने की कोशिश की गई लेकिन आरोपी सफल नहीं हो सका। बीकानेर के आचार्य के चौक का निवासी अश्विनी पुत्र बाबूलाल जैन ने बताया कि उसके पास मोबाई पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि नाल सिविल एयापोर्ट में आपकी नौकरी लग गई है ज्वॉइनिंग लेटर भेज रहे है। कुछ देर बाद एक महिला व पुरुष ने खुद को सिविल एयारपोर्ट अधिकारी बताते हुए पीडि़ता को फोन कर ऑनलाइन रुपए जमा कराने को कहा। इस पर पीडि़त को शक हुआ। पीडि़त ने नाल अपने परिचित पूर्व वार्ड पंच से संपर्क किया और पूरी बात बताई इसके बाद वार्ड पंच ने एयरपोर्ट निदेश राधेश्याम मीणा को घटना की जानकारी दी। निदेशक मीणा ने कहा कि कोई भर्ती नहीं निकली है और ना ही कोई अधिकारी किसी को सीधा नौकरी लग सता है। मीणा ने आमजन से सावचेत रहने की अपील की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26