
शहर में मीटरों की रीडिंग शुरु



बीकानेर। बीकानेर शहर को जब ओरेंज जोन में आने की घोषण के साथ ही बीकेसीईएल ने शहर के बिजली मीटरों की रीडिंग शुरु करने के फैसला कर दिया है। अब कंपनी के मीटर रीडर मास्क व अन्य सुरक्षा उपाय कर उपभोक्ताओं के यहां जाकर मीटर की रीडिंग कर रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं के वास्तविक बिल तैयार हो सकेंगे। यह फेसला बीकानेर के ओरेंज जोन में आने के बाद किया गया है.




