युवा वकीलों को मिलेंगे 5-5 हजार रुपए - Khulasa Online युवा वकीलों को मिलेंगे 5-5 हजार रुपए - Khulasa Online

युवा वकीलों को मिलेंगे 5-5 हजार रुपए

जयपुर। लॉकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रहे राजस्थान के करीब 2000 जरूरतमंद व युवा वकीलों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराने के संबंध में बीसीआर ने वकीलों से अब 7 मई तक आवेदन पत्र संबंधित बार एसोसिएशन में जमा कराने के लिए कहा है। पहले आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख तीन मई थी। बीसीआर के पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कई जगह कफ्र्यू के कारण युवा वकील आवेदन जमा नहीं करा पा रहे थे, जिस कारण अंतिम तारीख को बढ़ाया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव अंशुमान सक्सेना व कमेटी के सदस्य डॉ. योगेश गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट बार में करीब 50 वकीलों ने आर्थिक मदद के लिए आवेदन किया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में सदस्य संख्या कम होने के कारण आवेदन कम आए हैं, जबकि दी बार एसोसिएशन जयपुर में 500 वकीलों ने आर्थिक मदद लेने के लिए आवेदन किया है। हाईकोर्ट बार के पूर्व पदाधिकारी प्रेमचंद देवंदा ने युवा वकीलों को जल्द व एआईबीई सर्टिफिकेट के बिना आर्थिक मदद की राशि मुहैया कराने की मांग की है। गौरतलब है कि बीसीआई की राज्यस्तरीय कमेटी की अनुशंसा पर बीसीआई ने बीसीआर को जरूरतमंद वकीलों की आर्थिक मदद के लिए एक करोड़ रुपए की राशि मंजूर की थी। बीसीआर की रूल्स में संशोधन के लिए होने वाली मीटिंग अभी तक नहीं हो पाई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26