
श्रीगंगानगर जिले की सीमा पर पुलिस प्रशासन ने राजियासर चेकपोस्ट पर रोका







पंजाब निवासी दर्जनों श्रमिक अटके अर्जुनसर में
महेश कुमार देरासरी
महाजन। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को एक ओर जहां राज्य सरकार ने घर वापसी की अनुमति दे दी है वहीं बाड़मेर से श्रीगंगानगर जा रहे दर्जनों महिला पुरुष श्रमिकों को राजियासर पुलिस ने श्रीगंगानगर जिले की सीमा पर रोक लिया है । प्रशासनिक तालमेल के अभाव में इन महिला पुरुष श्रमिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर देश भर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्थानों काम के रोजगार के सिलसिले में गए मजदूर फंसकर रह गए हैं। बीते दिनों राज्य सरकार के आदेश पर श्रमिकों की घर वापसी का रास्ता साफ़ होने से बाड़मेर फंसे पंजाब निवासी दर्जनों महिला पुरुष श्रमिक वहां के प्रशासनिक अधिकारीयों की अनुमति से हजारों रूपये किराया अदा कर एक बस श्रीगंगानगर जिले के साधुवाली तक किराए पर लेकर जैसे ही श्रीगंगानगर जिले की सीमा पर स्थित राजियासर चेकपोस्ट पर पहुंचे तो वहां तैनात नाकाकर्मियों बस को रोक लिया। पंजाब निवासी इन लोगों की बस को बाड़मेर प्रशासन ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले स्थित साधुवाली गांव तक अनुमति दी थी। नाकाकर्मियों की सूचना पर राजियासर एसएचओ सुरेश कुमार व सूरतगढ़ एसडीएम मनोज कुमार मीणा सहित तहसीलदार रामस्वरूप मीणा मौके पर पहुंचे और बस के जिले की सीमा में प्रवेश की मनाही कर दी । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि आगे पंजाब राज्य की सीमा सील होने की वजह से ये लोग श्रीगंगानगर में फंस कर रह जायेंगे । लिहाजा इन्हें जिले में प्रवेश नहीं दिया जा सकता। घण्टो की समझाइश के बाद भी कोई हल नहीं निकला तो ये दर्जनों महिला पुरुष बीकानेर जिले के अर्जुनसर में अटककर रह गए हैं। ऐसे में प्रशासनिक तालमेल के अभाव में ये श्रमिक फ़ुटबाल बनकर रह गए हैं।
महाजन पुलिस ने करवाई भोजन की व्यवस्था
पँजान श्रमिको को श्री गंगानगर जिले में अनुमति नही मिली । भूखे प्यासे मजदुरो को देर सायं तक अनुमति की इंतजार रहा । लेकिन प्रशासन द्वारा कोई हल नहीं निकला। महाजन पुलिस के हेडकांस्टेबल पूर्णसिंह बुडानिया ने अर्जुनसर में अटके श्रमिको के लिये गुरुद्वारे में भोजन की व्यवस्था की । कल यह देखते की अर्जुनसर में अटके श्रमिको की घर वापसी होती है या नही।


