
ब्रेकिंग: राजस्थान में 3 की मौत, 82 नए केस, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2584






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन मरीजों की जयपुर, बीकानेर और चित्तौडगढ़ में मौत दर्ज की गई है। दो दिनों से जोधपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। उधर कोरोना पॉजिटिव जिलों में अब बारां जिला भी शामिल हो गया है। बारां में गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 2584 हो गई।
नए पॉजिटिव
प्रदेश में गुरुवार आए नए कोरोना पॉजिटिव में जोधपुर में 33, जयपुर 29, अजमेर 4, चित्तौडगढ़ 3, कोटा 5, टोंक 2, बांसवाड़ा 2, अलवर 2, बांरा 1, धौलपुर में 1 मरीज शामिल है।
परकोटा क्षेत्र के बाहर भी आए मरीज
जानकारी के अनुसार जयपुर में रामगंज, सुभाष चौक, बड़ी चौपड़, घाटगेट — 4, शास्त्री नगर — 5, ईदगाह — 1, सीतापुरा — 1, गांधी विहार — 1, बापू बाजार — 1, लूनियावास — 1, आदर्श नगर — 3, सीआईएफएस के सामने — 1, मुरलीपुरा — 1, एमडी रोड़ — 3, सदभावना नगर — 4, अज्ञात — 1, बनीपार्क — 1, मालवीय नगर — 1 मरीज सामने आया है।
अब 8800 जांच प्रतिदिन
प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के सैंपल एकत्र करने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना की जांच की संख्या गुरुवार को एक लाख के पार चली गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 8800 जांच प्रतिदिन करने की क्षमता भी विकसित कर ली है।
कोरोना से यहां हुई मौत
जयपुर में चांदी की टकसाल निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग को 19 अप्रेल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार मरीज सीओपीडी की बीमारी से भी ग्रसित था।</श्च>
— इसी प्रकार चित्तौड़ के निंबाहेड़ा निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव आने पर 25 अप्रेल को उदयपुर के एमबीजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां गुरुवार को उसने दम तौड़ दिया।
— बीकानेर में बुधवार देर रात कोरोना से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। यह महिला नागौर की थी, जो पांच दिन पहले पीबीएम अस्पताल में भर्ती हुई थी। पिछले चार दिन से यह महिला आइसीयू में वेंटिलेटर पर थी। नागौर जिले के बासनी की 26 वर्षीय महिला 25 अप्रेल को नागौर से यहां आई थी।


