Gold Silver

बीकानेर से खबर : जवाब देने में हिचकीचाया, तलाशी ली तो पुलिस रह गई दंग

– 15 लीटर हथकढ़ शराब के साथ एक गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ छत्तरगढ़। छत्तरगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान वैन से बरामद हथकढ़ शराब जप्त की है। साथ ही आरोपी मूलाराम पुत्र खिराज राम जाट उम्र 22 साल निवासी कृष्णनगर पुलिस थाना छत्तरगढ़ को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा की गई। मिली जानकारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मारूती वैन को रूकवाई और चालक से पूछताछ की तो चालक जवाब देने में हिचकीचाया तो तलाशी ली । जिसमें 15 लीटर हथकड़ शराब मिली। ऐसे में पुलिस ने मारूती वैन को जब्त की और हथकड़ शराब बरामद की।

Join Whatsapp 26