मोबाइल मेडिकल यूनिट में सैकड़ों ने लिया स्वास्थ्य लाभ - Khulasa Online मोबाइल मेडिकल यूनिट में सैकड़ों ने लिया स्वास्थ्य लाभ - Khulasa Online

मोबाइल मेडिकल यूनिट में सैकड़ों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

बीकानेर। कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए,डोर टू डोर,चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाएं उपलब्ध क राने के उद्देश्य से शहरी प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र न. 2 ने मोबाइल मेडिकल यूनिट ओपीडी द्वारा डारोंं का मोहल्ला एवं मोहता सराय क्षेत्र में स्वास्थय सेवाएं प्रदान की। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ दिनेश कुमार बिनावरा ने बताया की मोबाइल मेडिकल यूनिट दवारा संचालित स्वास्थय व्यवस्था में 203 मरीजों ने स्वस्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। जिसमें उच्च रक्तचाप के 13,मधुमेह के 21,बुखार के 3,सर्दी-खाँसी के 38, गर्भवती महिलाओं 4 और अन्य बीमारियां जैसे एलर्जी, पेट दर्द,बदन दर्द इत्यादि के 124 मरीजों को कोविड- 19 के बारे सही जानकारी प्रदान करने के साथ साथ सोशियल डिस्टेंसिंग का महत्व बताते हुए का दवा वितरण एवं इलाज किया गया। उक्त व्यवस्था में फार्मासिस्ट द्वारा दवा वितरण के साथ शहरी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र स्तरीय निर्धारित लेब टेस्ट संबंधित कार्मिक द्वारा किये गए। मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉ अनिता मीण,विकास मोहता पब्लिक हेल्थ मैनेजर , मति बसंती मेघवाल नर्स – 2 , राजेन्द्र मीणा फार्मासिस्ट ,कमलेश मारू (जीएनएम),श्रीमति राजश्री आचार्य (एएनएम),श्रीमति सुमित्रा रावत (एएनएम),श्रीमति ललिता रावत (एएनएम), पीयूष रंगा (डीडीसी सहायक),ज्योतिंद्र छंगाणी ( सहायक ), मनोज कल्ला (एएलटी ),नवरतन (सहायक क र्मचारी, नूरजहाँ रंगरेज (आशा सहयोगनी – आंगनवाड़ी केन्द्र – 27 एवं श्रीमति बुला देवी खत्री (आशा सहयोगनी – आंगनवाड़ी केन्द्र 29),पवन कुमार,सहबूदीन,अनवर अजमेरी,इकबाल,खुशी डार ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26