महिला थाने में एसीबी का छापा, लाखों रुपए मिले, एसएचओ के क्वार्टर से भी जब्त किया कैश, पूछताछ जारी

महिला थाने में एसीबी का छापा, लाखों रुपए मिले, एसएचओ के क्वार्टर से भी जब्त किया कैश, पूछताछ जारी

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। भरतपुर में महिला थाने में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के छापे में लाखों रुपए बरामद हुए। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे एसीबी की टीम महिला थाने पहुंची और एसएचओ भंवर सिंह समेत सभी स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी। टीम रीडर के पद पर तैनात जयसिंह के कमरे में घुसी और अलमारी की चाबी लेकर उसकी तलाशी शुरू की। टीम ने शिकायतकर्ताओं की फाइलों को भी सर्च किया, जिनमें साढ़े चार लाख रुपए से ज्यादा की रकम मिली। टीम ने एसएचओ के क्वार्टर पर भी छापा मारा, बताया जा रहा है कि जहां भी सवा लाख रुपए बरामद किए गए।

एसीबी के एएसपी अमित सिंह के अनुसार एक गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार चेकिंग की गई। महिला थाना रीडर जयसिंह के कमरे में रखी अलमारी की तलाशी ली गई। उसमें फाइलों के साथ नोटों के करीब 15 बंडल रखे थे, जो कुल 4 लाख 70 हजार रुपए हैं। बंडल पर मुकदमों के नंबर भी अंकित थे। एसएचओ के घर पर भी सर्च ऑपरेशन किया। वहां से सवा लाख रुपए का कैश बरामद किया गया। एसीबी के अनुसार परिवादियों की शिकायतें मिली थीं कि महिला थाने में शिकायतकर्ताओं से पैसे लिए जाते हैं। एसीबी की टीम ने महिला थाने में रखी शिकायतकर्ताओं की फाइलों को जब्त कर लिया। फिलहाल एसएचओ भंवर सिंह और रीडर समेत थाना स्टाफ से पूछताछ जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |