Gold Silver

अगर आप पीबीएम जा रहे हैं तो रहे सावधान, क्योंकि पीबीएम की सुरक्षा ना के बराबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अगर आप पीबीएम अस्पताल जा रहें हैं तो जरा जेबकतरों व चोरों से सावधान रहे। क्योंकि यहां पग-पग पर ऐसे लोग बैठे हैं जो किसी वक्त आपके साथ घटना को अंजाम दे सकते है। किसी का मोबाईल चोरी होना, किसी का पर्स पार होना, किसी के जेब से पैसे निकालना जैसी घटनाएं अब यहां आम हो चुकी है। इतना कुछ होते हुए भी न तो पीबीएम प्रशासन सख्ताई अपना रहा और न ही पीबीएम चौकी की पुलिस। बाइक चोरी की घटनाएं तो यहां हर रोज होती है। केवल बाइक ही नहीं, मौके मिलने पर चोर फॉर व्हीलर गाडिय़ों को भी नहीं छोड़ते, कई चोरी हो चुकी है। आज यहां से एक जेबकतराई का मामला सामने आया है। जिसमे एक व्यक्ति की जेब से जेबकतरे ने हजारों रुपये पार कर लिए। जानकारी के अनुसार नोरंगदेसर निवासी राम लाल ट्रोमा सेंटर में अपने पैर का एक्सरे करवाने आया हुआ था। जब वो एक्सरे की लाइन में खड़ा था तो किसी अज्ञात युवक ने उसकी जेब मे रखा पर्स पार कर लिया, पर्स में लगभग 21600 रुपए थे। व्यक्ति ने बताया कि दो मिनट पहले ही उसने जेब चेक की तो पर्स पड़ा लेकिन बाद में गायब हो गया। इस घटना से घबराए युवक ने लोगों को अपनी दास्तां सुनाई तो किसी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे चेक कर लो। जब कैमरे चेक करने का बोलो गया तो पता चला कि कैमरे खराब पड़े है। जानकारी के अनुसार अब तक जेबकतरे का कोई सुराग नहीं मिला। दरअसल, इतने बड़े हॉस्पिटल मरीज या उनके परिजन का सामान सुरक्षित नहीं है। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि इन घटनाओं में कुछेक बड़े लोगों का भी हाथ है, जिसके कारण यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त नहीं हो पा रहे।

Join Whatsapp 26