
नाकाबंदी तोड़ तीन माह से फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनडीपीएस एक्ट में पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के दौरान नाकाबंदी तोड़ फरार हुआ था, जो पिछले तीन माह से फरार चल रहा था। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पुलिस थाना जसरासर में वांछित आरोपी अनुराग उर्फ अन्नू उर्फ अनुराज पुत्र मुन्नीराम ज्याणी जाति बिश्नोई निवासी पंचायतिया बास रासीसर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 10 अगस्त 2024 को थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर द्वारा उड़सर फाटा के पास गस्त की जा रही थी। दौराने गस्त एक सफेद रंग की कैम्पर गाड़ी सड़क किनारे एक लाईट जलाकर खड़ी दिखाई दी। जिसको चैक करना चाहा तो चालक कैम्पर को स्टार्ट कर तेज गति से नोखा जसरासर हाईवे की तरफ भगाने लग गया। भगाते समय उक्त कैम्पर गाड़ी पलट गई। गाड़ी में तीन अज्ञात व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर खेतों में भागने में सफल हुए। गाड़ी में तलाशी ली गई तो गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त होना पाया गया। जिस पर अज्ञात मुल्जिमानों के विरूद्ध प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी को सुपूर्द किया गया। उक्त प्रकरण में दौराने अनुसंधान रामकेश मीणा थानाधिकारी पांचू के नेतृत्व में टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर तलाश की गई तथा मुखबीर सक्रिय किये गये। संदिग्ध अज्ञात अभियुक्त अनुराग उर्फ अन्नू उर्फ अनुराज पुत्र मुन्नीराम ज्याणी जाति बिश्नोई निवासी पंचायतिया बास रासीसर पुलिस थाना नोखा को आज यानि मंगलवार को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, बलवान सिह एचसी, रामस्वरूप कानि, लीलाराम कानि, अगराराम कानि, रामस्वरूप कानि शामिल रहे।


