
बीकानेर से खबर- गरीबों का हिस्सा खाने वाले समाज के दुश्मन के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जब दुनिया में दान के लिए हाथ आगे बढ़ रहे है। लेकिन कुछ समाज के दुश्मन भी है जो इस संकट की घड़ी में भी गरीबों का हिस्सा खा रहे है। ऐसे राशन डीलरों का क्या करे ?
ऐसा ही एक मामला सामने आया कि बज्जू थाना क्षेत्र के जग्गासर में। यहां राशन डीलर उदादास पुत्र मोतीमल ने राशन वितरण में अनियमितता करते हुए गेहूं व केरोसीन में गबन किया।
इस पर प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग भंवराराम चौधरी ने रिपोर्ट देकर बज्जू थाने में आरोपी उदादा के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 भादस के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच सउनि शिवरतनसिंह कर रहे है।


