विधायक के निर्देश पर लगे दो ट्रांसफार्मर, विद्युत आपूर्ति में होगा सुधार - Khulasa Online

विधायक के निर्देश पर लगे दो ट्रांसफार्मर, विद्युत आपूर्ति में होगा सुधार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के निर्देश पर गत दिनों में शहरी क्षेत्र में दो नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इससे शहरी परकोटे में विद्युत सप्लाई में और अधिक सुधार होगा। विधायक व्यास ने बताया कि शनिवार को शीतला गेट क्षेत्र में 350 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया। वहीं रविवार को धरणीधर मंदिर क्षेत्र में 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य बीकानेर इलेक्ट्रिकल सप्लाई लिमिटेड के तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में लगाए गए। इस दौरान पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, जयंत भादानी, गोपाल आचार्य, रामकिशन देवड़ा, मनोज कुमार, सहायक अभियंता परवेज, विकास और नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26