सात माह से फरार अवैध शराब का सप्लायर गिरफ्तार - Khulasa Online सात माह से फरार अवैध शराब का सप्लायर गिरफ्तार - Khulasa Online

सात माह से फरार अवैध शराब का सप्लायर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रणजीतपुरा पुलिस ने सात माह से अवैध शराब के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना में 01 नवंबर 2023 को हरजीराम सउनि कार्यवाहक थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ मय टीम के द्वारा दौराने नांकाबंदी बोलेरो गाडी आरजे 07 जीसी 2752 को रुकवाकर चैक किया तो बीना परमिट/लाईसेंस की 107 पेट्टी/कार्टून अंग्रेजी शराब व बीयर जप्त कर मौके पर आरोपी मदनसिंह को गिरफ्तार प्रकरण दर्ज किया। जिसके बाद अवैध शराब तस्करी में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अभियान के दौरान संग्रामसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत कोलायत के निकटतम सुपरवीजन व थानाधिकारी चन्द्र जीतसिंह भाटी के नेतृत्व में प्रकरण हाजा में करीबन 7 माह से फरार चल रहे आरोपी राजेन्द्र सिंह उर्फ राजूसिंह पुत्र सुगनसिह जाति राजपूत उम्र 43 साल निवासी हींगोनिया जोधियासी पीएस श्री बालाजी जिला नागौर की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। रविवार को आरोपी राजेन्द्र सिंह उर्फ राजूसिंह को गिरफ्तार कर किया। जिससे अवैध शराब सप्लाई के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26