
घर के आगे खड़ी बोलेरो गाड़ी चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो को किया बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने बोलेरो चोरी प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई बोलेरो गाड़ी को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 24 मई को गोपालराम पुत्र जैसाराम जाति विश्नोई उम्र 47 वर्ष निवासी नत्थूसर बास मालियो का मोहल्ला जम्भेश्वर मन्दिर के पास ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 20 मई को मेरे घर के आगे 09:30 पीएम पर मेरी गाडी आरजे 13 जीबी 0566 बोलेरो कैम्पर खडी की थी, जिसे 21 मई को सुबह 07.00 एएम पर देखी तो गाडी नहीं मिली । हमने इधर-उधर तलाश कि तो पता चला कि मेरी बोलेरो कैम्पर गाडी को सागरराम पुत्र पन्नालाल, सुरेश व मनोहर लाल नाम के चोर चोरी करके ले गये है। जिस पर बोलेरो कैम्पर गाडी की अपने स्तर पर तलाश की गई मगर कोई पता नहीं चला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जगदीश हैड कानि के जिम्मे सौंपा। पुलिस ने लगातार हो रही चोरी/नकबजनी की वारदात को देखते हुए जगदीश हैड कानि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया व हैड कानि. ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई बोलेरो कैम्पर गाडी के आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई व वारदात स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफतार कर बोलेरो कैम्पर गाडी बरामद की गई। आरोपियों को पकडऩे में पुलिस थाना लोहावट जोधपुर का भी विशेष सहयोग रहा। आरोपियों पर चोरी के काफी प्रकरण दर्ज है। अनुसंधान जारी है।
इनको किया गिरफ्तार
मनेाहरलाल पुत्र सुमेरराम जाति भीज उम्र 21 वर्ष निवासी गडा पुलिस थाना शेरगढ , जिला जोधपुर गा्रमीण । सुरेश पुत्र टेलाराम जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी रायसर पुलिस थाना शेरगढ जिला जोधपुर गा्रमीण। सागरराम पुत्र पन्नाराम उर्फ पन्नालाल जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी प्रेमसर पदमगढ पुलिस थाना देचू जिला फलौदी जोधपुर।
कार्रवाई करने वाली टीम
जगदीश हैड कानि पुलिस थाना नयाशहर, श्रीकृष्ण कानि पुलिस थाना नयाशहर (विशेष भुमिका रही), नरेश कुमार कानि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर।


