अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो थाना पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, दो को किया नामजद - Khulasa Online अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो थाना पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, दो को किया नामजद - Khulasa Online

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो थाना पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, दो को किया नामजद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद व जामसर पुलिस द्वारा की गई है। मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्रसिह व आईसी प्रभारी राधेश्याम एसआई मय टीम द्वारा दौराने गश्त संदिग्ध वाहन बोलेरो कैम्पर को रूकवाया जाकर गाड़ी को चैक किया तो गाड़ी वाहन बोलेरा कैम्पर मे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त होना पाया। इस पर आरोपी प्रेमसुख पुत्र रामस्वरूप जाति बिश्नोई उम्र 26 साल निवासी मस्जिद के पास, यूआईटी सी-34 सैक्टर नं. 02 मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर से अवैध मादक पदार्थ 35 किलोग्राम डोडा बरामद कर जब्त किया। पुलिस ने प्रेमसुख को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं नामजद आरोपी संदीप पुत्र रामस्वरूप जाति बिश्नोई निवासी मस्जिद के पास, यूआईटी सी-34 सैक्टर नं. 02 मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर व अनिल लेघा निवासी अलाय जिला नागौर हाल रामपुरा बस्ती बीकानेर की तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपी प्रेमसुख से खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
वहीं, जामसर थानाधिकारी के नेतृत्व में हो रही अवैध मादक पदार्थ तस्कुरी पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित कर आरोपी रामप्रताप भाम्बु पुत्र रणजीत जाट उम्र 24 साल निवासी राजपुरा पिपेरन पुलिस थाना सुरतगढ सीटी जिला श्री गंगानगर को छह किलो ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी धर्मवीर पुलिस थाना कालु जिला बीकानेर को सुपुर्द किया। प्रकरण मे पोस्त खरीद के सम्ब्ध में अनुसधान जारी है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26