
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर लाठियों से पीटा, कान में पहना लूंग तोड़ ले गए






खुलासा न्यूज बीकानेर। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर लाठियों से मारपीट करने और छीना झपटी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पंाचू पुलिस थाने में ढींगसरी निवासी राजुसिंह पुत्र शेरसिंह ने रघुवीर सिंह पुत्र पृथ्वीसिंह, किशन सिंह पुत्र पृथ्वीसिंह, कालु सिंह पुत्र किशन सिंह, भानी सिंह पुत्र राजुसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना आनंदराम की ढाणी के पास ढींगसरी में 22 मई की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की। जब परिवादी ने आरोपियोंं को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने परिवादी के साथ लाठियों से मारपीट की और कान से सोने का लूंग तोड़कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


