
शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, घर के आगे से उठा ले गया था बाइक






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बाइक चोरी की घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीसीए की पढ़ाई करने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है। यहकार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 19 मई को मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि रात को उसने अपने घर के आगे खड़ी की थी। कुछ देर बाद बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्धों के बारे में जानकारियां जुटाई और जेएनवीसी क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले जोशुआ पॉल पुत्र जय पॉल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चार मुकदमें चोरी के दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीसीए की पढ़ाई कर रहा है और महंग शौक के करण बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों, अस्पतालों, शोरूम, गाड़ी स्टैंड के पास मुंह पर कपड़ा बांधकर रैकी करता और मौका मिलते ही मास्टर चाबी लगाकर बाइक को उठा ले जाता था।


