बीकानेर: बेखौफ चोर दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस की उदासीनता से बढ़ रहे मामले

बीकानेर: बेखौफ चोर दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस की उदासीनता से बढ़ रहे मामले

बीकानेर: बेखौफ चोर दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस की उदासीनता से बढ़ रहे मामले

बीकानेर। खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है। इससे लोग चिंतित हैं। साथ ही पुलिस की कार्यशैली व आमजन में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेखौफ चोर अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े में उपखण्ड क्षेत्र के गांव 3 पीएचएम, 3 केजेडी और खाजूवाला के वार्ड नंबर पांच में दिनदहाड़े लूट करने का प्रयास किया। अब एक केजेडी में भी चोरी की वारदातें सामने आई हैं। चोर घरों से आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर रहे हैंं, लेकिन चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है जिससे लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास कम हो रहा है। पुलिस की निष्क्रिय भूमिका को लेकर चिंता व भय की िस्थति बनी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से चोरों को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। खाजूवाला थाने की स्थिति पर नजर डालें, तो यह थाना नफरी के अभाव में जूझ रहा है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाने में पर्याप्त जाब्ता नहीं है, जिससे बढ़ती अपराधिक घटनाएं पर अंकुश लगाने में कठिनाई हो रही है। थाने में पुरानी गाड़ियों की हालत खस्ता है और बिल्कुल खटारा हो गए हैं। इनसे पीछा करने पर अपराधियों तक पहुंच नहीं पाते है। अपराधियों के पास नए व लग्जरी वाहन होते हैं, जिससे अपराधी बचने में कामयाब हो रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |