बीकानेर: सिंचाई पानी की वरीयता से एक दिन पहले इस जगह नहर 60 फीट टूटी - Khulasa Online बीकानेर: सिंचाई पानी की वरीयता से एक दिन पहले इस जगह नहर 60 फीट टूटी - Khulasa Online

बीकानेर: सिंचाई पानी की वरीयता से एक दिन पहले इस जगह नहर 60 फीट टूटी

बीकानेर: सिंचाई पानी की वरीयता से एक दिन पहले इस जगह नहर 60 फीट टूटी

बीकानेर। मुख्य नहर की आरडी 961 से निकलने वाली चारणवाला ब्रांच नहर मंगलवार सुबह दस बजे दोनों तरफ से करीब 20 और 40 फिट टूट गई जिससे नहर के दोनों तरफ खड्डे हो गए। नहर विभाग ने मरम्मत का कार्य शुरू किया। इस दौरान नहर में तीन सौ क्यूसेक पानी बह रहा था। बुधवार रात से शुरू होनी है सिंचाई पानी की वरीयता। किसानों ने बताया कि चारणवाला ब्रांच की 14 आरडी पर मंगलवार को सुबह अचानक टूट गई जिसकी सूचना मौके पर उपस्थित नहर विभाग के कर्मचारी ने नहर अधिकारियों को दी। उसके बाद नहर में पानी बंद करवाया। नहर टूटने को सूचना मिलने पर नहर के आसपास के किसान मौके पर पहुंचे तथा नहर विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। किसानों ने बताया कि इस नहर में बुधवार रात से सिंचाई पानी शुरू होगा। इस दौरान नहर तैयार नहीं हुई तो हमारी पानी की पहली पैराइटी पीट जाएगी और किसानों के सामने बिजाई के लिए पानी का संकट खड़ा हो जाएगा। नहर विभाग के सहायक अभियंता पवन खिलेरी ने बताया कि मंगलवार सुबह नहर टूटने की सूचना मौके पर उपस्थित नहर कर्मचारी द्वारा मिलने पर तुरंत नहर में पानी बंद कर दिया गया है। उच्चाधि कारियों के दिशा निर्देश पर नहर पर जेसीबी मशीनें लगाकर तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है सिंचाई पानी की पैराइटी से पहले टूटी हुई नहर को सही कर दिया जाएगा। इस दौरान नहर टूटने पर आक्रोश व्यक्त करने वालों में चारण वाला शाखा के जल उपभोक्ता समिति अध्यक्ष सुनील कुमार खीचड़, खारा वितरिका अध्यक्ष प्रतापा राम बिश्नोई, रामचंद्र ठेकेदार, घमूराम, हकमसिंह, जगदीश, बाबूराम आदि किसान उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26