बीकानेर: पांचवी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले इस स्कूल में हंगामा, देखें वीडियो

बीकानेर: पांचवी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले इस स्कूल में हंगामा, देखें वीडियो

बीकानेर: पांचवी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले इस स्कूल में हंगामा, देखें वीडियो

बीकानेर। पांचवीं बाेर्ड परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई और 4 मई तक चलेगी। परीक्षा में प्रदेशभर के 14 लाख 77 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी को पेपर शुरू होने से तीस मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रारिम्भक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले डॉ. करणीसिंह स्टेडियम के पास स्थित गंगा चिल्ड्रन स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। दरअसल, पांचवी बोर्ड की परीक्षा को लेकर जब बच्चे स्कूल में पहुंचे तो उन्हें टेबल की बजाय जमीन पर ही बैठाया गया। जिसको लेकर अभिभावकों ने एक बारगी इसका विरोध दर्ज करवाया। इनमें से कई बच्चे ऐसे थे जिनके पास तख्ती भी नहीं थी, ऐसे में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अधिकारीयों को पहुंचकर बच्चों के लिए सही व्यवस्था करवानी चाहिए। जिससे उनको परीक्षा देने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |