Gold Silver

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूध बेचकर लौट रहा था घर

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूध बेचकर लौट रहा था घर

चूरू। दूध बेचकर घर लौट रहे युवक की बाइक को सोमवार दोपहर पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को लहूलुहान हालत में निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसे की सूचना मिलने पर दूधवाखारा पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। दूधवाखारा थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसला निवासी पवन कुमार ने रिपोर्ट दी कि परिवार में उसका भाई गोकलचंद (35) सोमवार सुबह बाइक पर चूरू दूध बेचने आया था। दोपहर तक दूध बेचकर वापस बाइक पर गांव जा रहा था। तभी ख्याली स्टैंड के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गोकलचंद गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल गोकलचंद को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं, सोमवार शाम शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp 26