परिवार के लोग गए थे शादी में, पिछले युवक ने लगाई फांसी

परिवार के लोग गए थे शादी में, पिछले युवक ने लगाई फांसी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एक व्यक्ति ने घर के कमरे में पंखे के हुक से लटक कर सुसाइड कर लिया। घटना का पता चलने पर परिवार के लोगों ने युवक को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र गांव बूंटिया की है। पुलिस के अनुसार बूंटिया निवासी सुनील धाणक ने रिपोर्ट दी कि हम तीन भाई हैं, जो अलग-अलग घर में रहते हैं। मेरा बड़ा भाई महेन्द्र धाणक (35) भी अपने अलग घर में रहता है। महेन्द्र काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहता था। शनिवार की रात परिवार के लोग मोहल्ले में शादी समारोह में गए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे परिवार के लोग घर आए थे। भाभी ने कमरा खोलकर देखा तो महेन्द्र कमरे मे पंखे के हुक से लटका पड़ा था। शोर मचाने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने महेन्द्र को फंदे से उतारकर निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |