
गौशाला के सुलभ शौचालय में मिला युवक का शव





खुलासा न्यूज नेटवर्क। युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। यह शव गौशाला के सुलभ शौचालय मेें मिला। घटना श्रीगंगानगर के सादुलशहर की है। जहां पर व्यापार मंडल द्वारा संचालित गौशाला के शोचालय में शव मिला है। गौशाला के सेवादार को गुरुवार सुबह सफाई के लिए जाने पर दुर्गंध महसूस हुई। उसने टॉयलेट खोलना चाहा तो यह नहीं खुला तो उसने सूचना पुलिस को दी। वहां पहुंची सादुलशहर पुलिस ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा तो शव पड़ा नजर आया।जानकारी के अनुसार शव के हाथ पर नशे के इंजेक्शन लेने के निशान हैं। उसके टॉयलेट में जाकर नशे के इंजेक्शन लेने की आंशका है। संभवत: इसी दौरान अचानक उसकी मौत हो गई और वह टॉयलेट से बाहर नहीं निकल पाया। शव के पहचान के प्रयास जारी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



