
जबरन गाड़ी में डालकर युवती को सूने खेत में ले गया, दुष्कर्म कर वीडियो बनाये, मुकदमा दर्ज






खुलास न्यूज बीकानेर। युवती को उठा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला करीब चार माह पुराना है। इस सम्बंध में परेशान होकर पीडि़ता ने अब श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता का आरोप है कि करीब चार माह पूर्व वह अपने रिश्तेदार के घर पर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में आरोपी एक अन्य व्यक्ति के साथ गाड़ी लेकर आया और उसके साथ जबरदस्ती करते हुए उसे गाड़ी में डालकर सूने खेत में ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी लगातार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। इससे परेशान होकर पीडि़ता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


