गठबंधन के बावजूद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने नाम वापिस नहीं लिया, पार्टी ने किया निष्कासित, पढ़ें खबर - Khulasa Online गठबंधन के बावजूद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने नाम वापिस नहीं लिया, पार्टी ने किया निष्कासित, पढ़ें खबर - Khulasa Online

गठबंधन के बावजूद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने नाम वापिस नहीं लिया, पार्टी ने किया निष्कासित, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर सियासत ने नाटकीय रूप ले लिया है। कांग्रेस ने इस सीट से अपने उम्मीदवार अरविंद डामोर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के बीच गठबंधन होने के ऐलान के बाद नाम वापस नहीं लिया। दिलचस्प बात यह है कि निष्कासन के बावजूद डामोर कांग्रेस के ही उम्मीदवार रहेंगे, क्योंकि निष्कासन से पहले ही पार्टी डामोर को चुनाव चिह्न दे चुकी थी। पहले यहां से कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भरे। सोमवार को कांग्रेस ने बीएपी से गठबंधन का ऐलान कर दिया, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद डामोर अचानक गायब हो गए और उनसे किसी का संपर्क नहीं हो पाया। इस घटनाक्रम के बाद अब बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस भले ही अपने उम्मीदवार का प्रचार न करे, लेकिन उसका प्रत्याशी मैदान में रहेगा। इस वजह से इस सीट पर भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया, बीएपी के राजकुमार रोत और कांग्रेस के अरविंद डामोर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

कांग्रेस ने इस सीट पर नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन अर्जुन बामनिया को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया था, वहीं अरविंद डामोर से डमी कैंडिडेट के तौर पर नामांकन जमा करवाया था। बामनिया ने ऐनवक्त पर नामांकन ही दाखिल नहीं किया, इसलिए कांग्रेस ने डामोर को अपना चुनाव चिह्न दे दिया था। इस दौरान कांग्रेस और बीएपी के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही थी, सोमवार सुबह इस पर फैसला होने के बाद कांग्रेस ने गठबंधन का ऐलान किया, लेकिन फिर डामोर ने नाम वापस नहीं लिया। डामोर के साथ ही पार्टी ने बागीदौरा विधानसभा सीट पर उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कपूर सिंह को भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। उन्होंने भी नामांकन वापस नहीं लिया। तकनीकी तौर पर ये कांग्रेस के उम्मीदवार रहेंगे।

बीएपी ने दावा किया कि बीजेपी उम्मीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीया कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन वापस नहीं होने देने का दबाव बना रहे थे।

दरअसल, रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीएपी के साथ दोनों सीटों (बांसवाड़ा और बागीदौरा) पर गठबंधन की घोषणा की थी। रंधावा ने एक्स पर पोस्ट लिखकर दोनों सीटों पर बीएपी को समर्थन देने की घोषणा की तो राजकुमार रोत (बीएपी) ने गठबंधन का स्वागत किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26