
11 अप्रैल को आएंगे राहुल गांधी, लोकसभा प्रत्याशी गोविंदराम व कुलदीप के समर्थन करेंगे जनसभा, कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राहुल गांधी 11 अप्रैल को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वे अनूपगढ़ में वे श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से गोविंद राम मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक के अनुसार 11 अप्रैल सुबह 11:30 बजे अनूपगढ़ में सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सभा को संबोधित करेंगे। विधायक शिमला ने बताया कि सभा को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। व्यापक स्तर का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।


