नंदी गौशाला में मचा बवाल,यह रहा कारण

नंदी गौशाला में मचा बवाल,यह रहा कारण

बीकानेर। असहाय गायों के लिये बनाई गई नंदी गौशाला एक बार फिर विवादों में आ गई है। जहां शनिवार को एक गाय की अकाल मौत को चलते बवाल मच गया। पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी का आरोप है कि नंदी गौशाला नगर निगम द्वारा संचालित सरे नथानिया बीकानेर में गौशाला की हालात बहुत ही बदतर हालात है। यहां पर पशुओं को प्रतिदिन मरते देखकर दिल दे जाने वाली हालात है,पिछले 10 से 15 दिनों में कम से कम 300 से 400 पशु मर चुके हैं। इस बात को लेकर सुभाष ने कार्मिकों को खरी खोटी सुनाई। स्वामी ने फेसबुक लाईव के माध्यम नंदी गौशाला की वस्तुस्थिति को अवगत कराया। इस मामले को देखते हुए निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाईश कर मामले की जांच करवाने की बात कही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |