
आज से नए फाइनेंशियल ईयर की हो चुकी शुरुआत, लागू होंगे ये बड़े बदलाव, आपको देना होगा ध्यान






आज से नए फाइनेंशियल ईयर की हो चुकी शुरुआत, लागू होंगे ये बड़े बदलाव, आपको देना होगा ध्यान
आज से नए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है. नए वित्त वर्ष में कई सारे नए नियमों में बदलाव किया गया है. ये सभी नियम आपके जीवन पर सीधा असर डालने वाले हैं.
नए वित्तीय वर्ष में बदलेंगे कई नियम
-आधार कार्ड से लिंक नहीं है पैन तो निष्क्रिय हो जाएगा.
-बिना KYC किए गए फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा.
-नेशनल पेंशन सिस्टम(NPS) खाते में आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा.
-आज से इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना भी महंगा हो जाएगा.
-FAME-2 सब्सिडी खत्म होने से ग्राहकों की जेब पर बोझ पड़ेगा
-EPFO के नियमों में भी आज से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब नौकरी बदलने की स्थिति में आपका EPFO खाता खुद नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर होगा.
-नई टैक्स व्यवस्था में आपको 7 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा.
-अगर आप नौकरीपेशा हैं और 2024-25 में नई कर व्यवस्था का चुनाव करते हैं तो 50,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.
सरकारी स्कूल-हॉस्पिटल का समय बदला
आज से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों और हॉस्पिटल का समय बदल गया है। सरकारी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक हो गया है। वहीं सभी सरकारी हॉस्पिटल में ओपीडी सामान्य दिनों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। अवकाश के दिन ओपीडी सुबह 9 से 11 बजे तक 2 घंटे के लिए खुलेगी। वहीं, हाईकोर्ट व सेशन कोर्ट का समय 15 अप्रैल से बदलेगा। यह सुबह 8 से दोपहर 1 बजे हो जाएगा।
स्मार्ट कार्ड नहीं, ई-लाइसेंस, ई-आरसी
एक अप्रैल यानी आज से लाइसेंस और आरसी के स्मार्ट कार्ड नहीं दिए जाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से लोगों को ई-लाइसेंस और ई-आरसी दी जाएगी। लोग खुद या अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर लाइसेंस और आरसी के लिए आवेदन कर सकेंगे। भुगतान भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बाद आरटीओ में लाइसेंस और आरसी की प्रक्रिया पूूरी की जाएगी। आरटीओ से आवेदक के मोबाइल पर लिंक भेजा जाएगा। लिंक से आवेदक अपना ई-लाइसेंस और आरसी डाउनलोड कर सकेगा। आरटीओ कार्यालयों में लोगों की सुविधा के लिए कियोस्क लगाए गए हैं। कियोस्क से लोग ई-लाइसेंस और ई-आरसी पेपर और पीवीसी प्रिंट निकलवा सकेंगे। पीवीसी प्रिंट के लिए 30 रुपए ऑनलाइन चार्ज लगेगा। अभी तक लाइसेंस-आरसी की फीस के साथ 200 रुपए स्मार्ट के लिए जाते थे।


